Deoghar news : लंबित कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करें, पांच वर्षों में संचालित सभी योजनाओं पर सूचना पट लगायें : डीडीसी
डीडीसी ने मंगलवार को योजनाओं की समीक्षा की. डीडीसी ने सभी पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों और तकनीकी सहायकों को पंचायत स्तर पर संचिकाओं को व्यवस्थित रखने को कहा.
प्रतिनिधि, देवीपुर . डीडीसी पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय देवीपुर के सभागार में पंचायतवार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा और वर्ष 2022-23 के पूर्व की लंबित योजनाओं, जैसे बिरसा सिंचाई संवर्धन कूप मिशन, पोटो हो खेल योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, डोभा निर्माण, टीसीबी आदि की प्रगति रिपोर्ट ली. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करायें. डीडीसी ने सभी पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों और तकनीकी सहायकों को निर्देश दिया कि पंचायत के स्तर पर संचिकाओं को व्यवस्थित रखें और मनरेगा की सात अनिवार्य पंजियों को एक सप्ताह में अपडेट करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा विगत पांच वर्षों में संचालित सभी योजनाओं पर सूचना पट अनिवार्य रूप से लगवायें. उन्होंने बीडीओ, देवीपुर को निर्देश दिया कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर सभी योजनाओं पर सूचना पट लगवाने की जिम्मेदारी तय करें. समीक्षा के दौरान लंबित आवास योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई. डीडीसी ने निर्देश दिया कि लाभुकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें और योजनाओं के सतत पर्यवेक्षण और अनुश्रवण पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि आवास योजना में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करायें. बैठक में बीडीओ देवीपुर, डीआरडीए देवघर की निदेशक सागरी बराल, परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
