जेंडर रिसोर्स सेंटर ‘गरिमा’ को सशक्त बनाने पर हुआ मंथन

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक डीडीसी कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी पीयूष सिन्हा ने की.

By Sanjeet Mandal | August 19, 2025 9:34 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक डीडीसी कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी पीयूष सिन्हा ने की. बैठक में सभी वर्टिकल्स के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी और एक सप्ताह के अंदर प्रदर्शन सुधारने के स्पष्ट निर्देश दिये गये. डीडीसी ने कहा कि आजीविका संवर्द्धन के लिए अभिनव प्रयासों को अपनाना और उनके विपणन तंत्र को मजबूत करना समय की मांग है. बैठक में जेंडर रिसोर्स सेंटर ‘गरिमा’ की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए इसे और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया गया. सभी बीडीओ को उन्होंने निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में जेएसएलपीएस कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा करें. डीडीसी ने लोहार कारीगरी को प्रोत्साहित करते हुए तैयार उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही देवघर में स्थापित हो रहे फूल बाजार में स्वयं सहायता समूहों की खेती से लेकर विपणन तक सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. यह भी कहा गया कि 28 को होने वाली समीक्षा बैठक से पूर्व सभी अधिकारी लो-इंडिकेटर वाले क्षेत्रों में सुधार लायें. बैठक में जेएसएलपीएस के डीपीएम, जिला प्रबंधक, फील्ड स्टाफ एवं आकांक्षी प्रखंड मित्र शामिल थे. हाइलाइट्स डीडीसी ने जेएसएलपीएस टीम को दिए कड़े निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है