Deoghar News : सभी शिकायतों का समाधान एक हफ्ते में करें अधिकारी : डीसी
जनता दरबार में आने वाली हर शिकायतों का समाधान संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के अंदर करें और उसकी रिपोर्ट डीसी कार्यालय को सौंपें. उक्त निर्देश गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों को दिया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : जनता दरबार में आने वाली हर शिकायतों का समाधान संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के अंदर करें और उसकी रिपोर्ट डीसी कार्यालय को सौंपें. उक्त निर्देश गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शिकायतों को लंबित नहीं रखें और फरियादियों को बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिले. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से लोग पहुंचे और भू-अर्जन, मुआवजा भुगतान, पेंशन, बिजली बिल माफी, अनुकंपा नियुक्ति, फसल बीमा, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना और आवास से जुड़ी समस्याएं रखीं. डीसी ने एक-एक कर सभी शिकायतें सुनीं और कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान भी कराया. खासकर पेंशन और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़े मामलों का निबटारा तुरंत किया गया. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और शिकायतों के निष्पादन की सख्त निगरानी होगी. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने अब प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 10:30 से 11:30 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर डीडीसी, नगर आयुक्त, एसी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
