Deoghar news : जिला लीग मैच : डीसीए रेड, काउंटी व आर्यन क्रिकेट क्लब ने जीते अपने मैच

जिला क्रिकेट लीग-2025 में गुरुवार को खेले गये तीन अलग-अलग मैच में डीसीए रेड, काउंटी क्रिकेट क्लब व आर्यन क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की.

By AMARNATH PODDAR | November 6, 2025 9:35 PM

संवाददाता, देवघर. जिला क्रिकेट लीग-2025 में गुरुवार को खेले गये तीन अलग-अलग मैच में डीसीए रेड, काउंटी क्रिकेट क्लब व आर्यन क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की. केकेएन स्टेडियम में सुपर डिविजन में डीसीए रेड ने मां मनसा-स्ट्राइकर को बड़े अंतर से हराया, जबकि बी डिवीज़न में काउंटी क्रिकेट क्लब और आर्यन क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन कर अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की. सुपर डिविजन के मुकाबले में डीसीए रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. डीसीए रेड टीम के बल्लेबाज सिद्धांत रघुवंशी ने 151 रनों की पारी खेली, उनके साथ महादेव ने 73 और सागर कुमार ने 57 रनों का अहम योगदान दिया. जवाब में मां मनसा-स्ट्राइकर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सकी. बॉबी, हितेश दुबे और राज सिंह ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन पूरी टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही 223 रनों पर सिमट गयी. गेंदबाजी में डीसीए रेड के सुनील और महादेव ने चार-चार विकेट हासिल कर टीम की जीत सुनिश्चित की. डीसीए रेड ने यह मुकाबला 126 रनों से जीत लिया. बी-डिविजन में जसीडीह चटर्जी मैदान में दो मुकाबले खेले गये. पहले मैच में आर्यन क्रिकेट क्लब ने त्रिशूल-टू को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिशूल-टू की टीम ने 135 रन बनायी. जवाब में आर्यन क्रिकेट क्लब ने दो विकेट से मैच में जीत दर्ज की. आर्यन क्रिकेट क्लब के मिठू ने 55 रनों की पारी खेली. तीसरे मुकाबले में काउंटी क्रिकेट क्लब और डीसीए पर्पल के बीच मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए पर्पल की टीम 89 रन पर ऑल आउट हो गयी, काउंटी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज देव कोल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 रन देकर सात विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाज सयान मंडल ने नाबाद 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए काउंटी क्रिकेट क्लब को सिर्फ 9.2 ओवर में आठ विकेट से जीत दिलायी. इन मैचों में अंपायर की भूमिका में कुमार अभिषेक, राजेश कुमार, खुशहाल शेख और सुमित कुमार थे, जबकि स्कोरिंग का कार्य तरुण रॉय और अभिषेक भोक्ता ने किया. ॰तीन अलग-अलग मैच खेले गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है