Deoghar news : डिवीजन क्रिकेट लीग में डीसीए-थ्री व डीसीए ग्रीन की शानदार जीत

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बी-डिवीजन क्रिकेट लीग 2025-26 के तहत शनिवार को केकेएन स्टेडियम देवघर में दो रोमांचक मुकाबले खेले गये, जिसमें डीसीए-थ्री व डीसीए ग्रीन ने शानदार जीत दर्ज की.

By AJAY KUMAR YADAV | October 25, 2025 6:47 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बी-डिवीजन क्रिकेट लीग 2025-26 के तहत शनिवार को केकेएन स्टेडियम देवघर में दो रोमांचक मुकाबले खेले गये. दिन के पहले मैच में डीसीए थ्री ने त्रिशूल-1 को चार विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में डीसीए ग्रीन ने जेपीएल सारठ को पांच विकेट से पराजित किया. पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी त्रिशूल-1 की पूरी टीम 11 ओवर में 80 रनों पर सिमट गयी. अफ़ान ने 37 रन और सुमित राणा ने 22 रन बनाये. डीसीए-थ्री की ओर से दीपक ने तीन विकेट, विक्रम ने दो विकेट और सत्यम ने एक विकेट हासिल किया. जवाब में डीसीए थ्री ने 9.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आर्यन (19), लक्ष्य (18) और रौनक (16) ने टीम को जीत दिलायी. त्रिशूल-1 की ओर से करण और अफ़ान ने तीन-तीन विकेट झटके. दूसरे मैच में जेपीएल सारठ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में 96 रनों पर ऑलआउट हो गयी. टीम के बल्लेबाज अमर (21), कृष्णा यादव (17) और दिलशाद (14) मुख्य स्कोरर रहे. डीसीए ग्रीन की ओर से सौरभ, समर, आयुष और सौरभ हांसदा ने दो-दो विकेट जबकि मयंक ने एक विकेट लिया. जवाब में डीसीए ग्रीन ने 13 ओवर में 99/5 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. बल्लेबाज यश कुमार ने 28 और सौरभ सिंह ने 19 रन की उपयोगी पारियां खेलीं. मैच के अंपायर मिंटू सिंह और अभिषेक, जबकि स्कोरर की भूमिका अभिषेक भोक्ता निभा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है