स्वास्थ्य, शिक्षा व आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए जमीनी स्तर पर करें कार्य : डीसी

डीसी ने समीक्षा बैठक में कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए जमीनी स्तर काम करें. आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर करके बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करें.

By Sanjeet Mandal | May 13, 2025 8:34 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीएमएफटी के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों और पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा शेष बचे कार्यों को समय पर पूरा करें. साथ ही कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित डीएमएफटी के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए जमीनी स्तर काम करें. आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर करके बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करें. कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को अपनायें व टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा दें. भूमि संरक्षण विभाग तालाब जीर्णाेद्धार के कार्योें को गुणवतापूर्ण तरीके से पूर्ण करें. भीषण गर्मी को देखते हुए निर्बाध पेयजल व्यवस्था एवं जल स्तर को बनाये रखने की दिशा में कार्य करें.

आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता से ना हो खिलवाड़

बैठक में डीसी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रीस्कूल किट वितरण में दी जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता पर नाराजगी जतायी. उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ नहीं हो, इसे ध्यान में रखें. उन्होंने जिले के चिन्हित 50 आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटाइजेशन के कार्यों की गुणवत्ता की जांच करके प्रतिवेदन डीसी कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. डीसी ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में विभागों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधार संरचनाओं को सुदृढ़ के लिए किये जा रहे कार्यों में समय और गुणवत्ता पर फोकस करने का निर्देश दिया. चापाकल व जल मीनार के मरम्मत, पेयजलापूर्ति व्यवस्था, डोभा, तालाबों का जीर्णोद्धार कार्यों को समन्वय स्थापित कर सभी विभाग कार्यों को पूरा करवायें. बैठक में डीसी ने मत्स्य, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, भूमि संरक्षण, केबीके सुजानी, आत्मा द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की भी समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने कृषकों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने का भी निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान डीसी ने विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, व एनआरइपी के अधिकारियों को खनिज प्रभावित क्षेत्रों के बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीआरओ, डीपीओ, डीसीओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, केवीके सुजानी के वरीय वैज्ञानिक आदि शामिल थे.

हाइलाइट्स

डीएमएफटी के तहत चल रहे कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल किट की गुणवत्ता पर बिफरे डीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है