Deoghar News : दीपावली के बाद शीघ्रदर्शनम् ब्रिज अलग करने की प्रक्रिया शुरू होगी: डीसी

समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए पंडा पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों व सम्मानित सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की गयी.

By Sanjeev Mishra | October 13, 2025 7:59 PM

संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए पंडा पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों व सम्मानित सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें पंडा समाज के प्रतिनिधियों ने डीसी को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इसमें शीघ्रदर्शनम् ब्रिज को टी-जंक्शन से अलग करने, बरसात में मंदिर की छतों से हो रहे पानी के रिसाव को ठीक करने, मंदिर परिसर में एसी को सेंट्रलाइज करने, गुंबद पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र को पुनः चालू करने, मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र को शिवगंगा किनारे बने भवन में चालू कराने, कूपन की शेयर राशि हर महीने सभा को उपलब्ध कराने तथा पट बंद करने का समय तय करने जैसे बिंदु शामिल रहे. पंडा समाज ने फिलपाया के पास के गेट के लगातार खुला रहने से हो रही बदनामी व पुलिस द्वारा निकास द्वार से श्रद्धालुओं की घुसपैठ कराए जाने जैसे मुद्दों पर भी डीसी का ध्यान आकृष्ट किया. सभी बिंदुओं को सुनने के बाद डीसी ने कहा कि हर पहलू पर गंभीरता से विचार किया जायेगा और जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद शीघ्रदर्शनम् ब्रिज को अलग करने के लिए इंजीनियरिंग सेक्शन से बात की जायेगी. बैठक में मौजूद एसपी ने भी पंडा समाज को आश्वस्त किया कि लंबे समय से मंदिर में तैनात पुलिस बल की समीक्षा की जायेगी. साथ ही यदि घुसपैठ कराने के ठोस प्रमाण मिलते हैं, तो कार्रवाई तय होगी. वहीं डीसी ने कहा कि बाबा नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देना हम सभी की जिम्मेदारी है. सभी के जन सहयोग से सुरक्षित जलार्पण और सुखद दर्शन अनुभव सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में एसपी सौरभ, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीएम सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा, धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल झा मंटू, पूर्व मंत्री राज पलिवार, उपाध्यक्ष संजय मिश्र, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार सहित सभा के संरक्षक मंडल के सदस्य व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. हाइलाइट्स डीसी ने पंडा पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक डीसी ने पंडा समाज के सुझावों को गंभीरता से सुना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है