Deoghar News : प्रतिदिन खुले आंगनबाड़ी केंद्र, बेहतर नहीं करने वालों का कटेगा वेतन : डीसी

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों व कर्मियों को जमीनी स्तर पर सक्रियता से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया.

By Sanjeet Mandal | August 22, 2025 9:23 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों व कर्मियों को जमीनी स्तर पर सक्रियता से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण की योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने बैठक में साफ कहा कि बेहतर कार्य प्रदर्शन न करने वाले अधिकारियों व कर्मियों का वेतन काटा जायेगा और उन्हें शो-कोज नोटिस भी जारी किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि योजनाओं को धरातल पर लागू करने में ढिलाई बरतने वालों पर सीधे कार्रवाई होगी. डीसी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन खुले रहने चाहिए. सेविका-सहिया की कार्यप्रणाली का नियमित निरीक्षण और क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में पोषण ट्रेकर के आंकड़ों की समीक्षा करते हुए डीसी ने सभी स्तरों पर समय-समय पर क्रॉस वेरिफिकेशन कराने को कहा. साथ ही उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषाहार वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, टीएचआर वितरण और बच्चों व महिलाओं के टीकाकरण की प्रगति पर भी सख्ती से समीक्षा की. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पीने का पानी, शौचालय और वर्षा जल संचयन की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना, सभी सीडीपीओ, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, महिला पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. हाइलाइट्स समाज कल्याण विभाग की बैठक में डीसी ने दिए सख्त निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है