Deoghar News : जसीडीह के रिटायर शिक्षक से 17 लाख की साइबर ठगी

जसीडीह थाना क्षेत्र के एक रिटायर शिक्षक से ट्रेडिंग के जरिये इन्वेस्टमेंट में दोगुने मुनाफे का झांसा देकर 17 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है.

By ASHISH KUNDAN | November 23, 2025 6:59 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के एक रिटायर शिक्षक से ट्रेडिंग के जरिये इन्वेस्टमेंट में दोगुने मुनाफे का झांसा देकर 17 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, जसीडीह सिनेमा हॉल के समीप रहने वाले अशोक कुमार दुबे ने साइबर थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना लाभ देने का एक विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने उसमें दिये गये नंबर पर संपर्क किया. संपर्क के बाद उन्हें एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां तरह-तरह के स्क्रीनशॉट और मुनाफे के दावे दिखाकर भरोसा दिलाया गया. शुरुआत में उन्होंने छोटी राशि निवेश की, जिसके बदले मुनाफा सहित रकम उनके खाते में वापस भेज दी गयी. इससे उनका विश्वास और मजबूत हुआ तथा उन्होंने धीरे-धीरे निवेश की राशि बढ़ायी. इस क्रम में उनका कुल निवेश 17 लाख रुपये तक पहुंच गया. पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने मुनाफे की राशि निकालने की कोशिश की, तो उनके मोबाइल एप का लॉगिन अचानक बंद हो गया. शिकायत करने पर उनसे अलग-अलग नाम से अतिरिक्त चार्ज जमा कराने की मांग की जाने लगी. लगातार बढ़ती मांग पर उन्हें ठगी का संदेह हुआ और दो दिन पूर्व उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दी. यहां उन्हें पहले राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने और एनआरसी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री करने की सलाह दी गयी. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद शनिवार शाम में उन्होंने साइबर थाना में लिखित आवेदन भी सौंपा. मामले में पीड़ित रिटायर शिक्षक ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से ठगी की रकम वापस दिलाने का आग्रह किया है. हाइलाइट्स ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उड़ायी राशि शुरुआती छोटे लाभ दिखाकर बढ़वाया निवेश, कुल 17 लाख रुपये लगा दिये पीड़ित ने 1930 पर शिकायत दर्ज कर साइबर थाना में लिखित आवेदन दिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है