रिश्तेदार के अस्पताल में भर्ती रहने का दिया झांसा, कर ली 25 हजार रुपये की ठगी

जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम नारायणपुर निवासी एक युवक से साइबर अपराधियों ने उसके बहनोई के अस्पताल में भर्ती रहने का झांसा देकर 25 हजार रुपये की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar | May 15, 2024 1:36 AM

वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम नारायणपुर निवासी एक युवक से साइबर अपराधियों ने उसके बहनोई के अस्पताल में भर्ती रहने का झांसा देकर 25 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित अभिषेक कुमार ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया है कि एक सप्ताह पूर्व गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र निवासी उसके बहनोई का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया था. उसी एकाउंट से एक व्यक्ति ने बहनोई के बीमार होने व अस्पताल में भर्ती रहने का झांसा देते हुए रुपयों की मांग की. अभिषेक ने उस वक्त बहनोई के मोबाइल पर कॉल लगाया, तो बात नहीं हो सकी. ऐसे में उनलोगों की चिंता बढ़ गयी, तो उसके दिये गये नंबर पर पांच बार में पांच-पांच हजार रुपये करके कुल 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. बावजूद अभिषेक से फेसबुक के जरिये पैसे की मांग की जाती रही. सुबह में उसे बहनोई से बात हुई तो उन्होंने ऐसी कोई बात होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे तो ठीक हैं. तब अभिषेक को लगा कि बहनोई के हैक किये गये फेसबुक एकाउंट से साइबर अपराधियों ने ठगी कर ली है. इसके बाद वह मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. मामले में साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version