शारदीय नवरात्र : अष्टमी पर देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़

देवीपुर : नवरात्र के अष्टमी को मंदिरों में उमड़ी भीड़

By SIVANDAN BARWAL | September 30, 2025 7:12 PM

देवीपुर. शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर मंगलवार को मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की आराधना की. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा. वहीं, देवीपुर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों के मंदिरों व पूजा पंडालों में पूरे दिन दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना होती रही. सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की. हाइलार्ट्स : श्रद्धालुओं ने परिवार-देश की खुशहाली के लिए मांगी मन्नत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है