Deoghar News : कथा के समापन के बाद जसीडीह स्टेशन में खचाखच भीड़, प्लेटफॉर्म पर की गयी बैरिकेडिंग
शिव महापुराण कथा के समापन के बाद घर लौट रहे लोगों की भारी भीड़ जसीडीह स्टेशन में उमड़ पड़ी. इस दौरान स्टेशन परिसर खचाखच भरा रहा.
प्रतिनिधि, जसीडीह : कोठिया में आयोजित शिव महापुराण कथा के समापन के बाद घर लौट रहे लोगों की भारी भीड़ जसीडीह स्टेशन में उमड़ पड़ी. इस दौरान स्टेशन परिसर खचाखच भरा रहा. गुरुवार की दोपहर से हावड़ा व पटना की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में काफी भीड़ देखी गयी. अचानक बढ़ी भीड़ से रेल पुलिस व पदाधिकारियों को काफी कठिनाइयों का सामान करना पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ ने कमान संभाली. कोठिया में कथा समाप्त होते ही अपने घर जाने के लिए जत्थे में लोग जसीडीह स्टेशन पहुंच रहे थे. रेल पुलिस के पदाधिकारी व स्टेशन प्रबंधक ने प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी पुलिस कर्मियों को भीड़ नियंत्रण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी. प्लेटफॉर्म पर भीड़ हो जाने पर रेल पुलिस कर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित ट्रेनों में सवार कराने लगे. इसके साथ ही रस्सी से बैरिकेडिंग की गयी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो. इसके साथ ही उच्च ध्वनि यंत्रों से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा व अफरातफरी से बचने की सलाह दी जाने लगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ द्वारा अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी. साथ ही ट्रेनों के ठहराव के समय भी बढ़ा दिया गया था. स्टेशन परिसर के पुराने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया आदि स्थानों पर यात्री बैठ कर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
