Deoghar news : महाकुंभ खत्म होने के बाद बाबा मंदिर में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, 40 हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है. शुक्रवार को करीब 40 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. वहीं 1817 लोगों ने कूपन लेकर पूजा- अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 9:04 PM

संवाददाता, देवघर. फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि पर सुबह से ही बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी. मंदिर का पट खुलने से पहले श्रद्धालुओं की कतार मानसरोवर तक पहुंच गयी. 4:30 बजे कांचा जल सरकारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए पांच बजे से जलार्पण शुरू कर दिया गया, जो दिन भर चला रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ-साथ बाबा मंदिर में दर्जनों धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराये. मालूम हो कि महाकुंभ स्नान के बाद लोगों की भीड़ बाबा धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए बढ़ रही हैं, जिसको लेकर बाबा मंदिर प्रबंधन व पुलिस प्रशासन ने मंदिर में अतिरिक्त पुलिस वालों की तैनाती जगह-जगह पर की है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. पुलिस के जवानों ने श्रद्धालुओं को परिसर में भी कतार में लगाकर अन्य मंदिरों में पूजा करवायी. वहीं शीघ्र दर्शनम तरीके से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करने का लाभ उठाया. पट बंद होने तक करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. इस भीड़ में कूपन लेकर जलार्पण करने वालों की संख्या 1817 रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है