अतिक्रमण मुक्त होगा पालोजोरी हटिया परिसर का खासबांध

पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के हटिया परिसर का मामला

By UDAY KANT SINGH | December 20, 2025 9:00 PM

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के हटिया परिसर स्थित 1.95 एकड़ के खास बांध को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू हो गयी है. शनिवार को पालोजोरी के प्रभारी सीओ कृष्ण सिंह मुंडा ने अपनी देखरेख में इसकी नापी करायी. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षण कामदेव प्रसाद, राजस्व कर्मी व अमीन ने नापी कर तालाब के भूमि का डिमार्केशन किया. सीओ कृष्ण सिंह मुंडा ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों कुछ लोगों से लिखित शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने जिक्र किया था कि कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थ की सिद्धी के लिए इस खास बांध को कचरा व मिट्टी से भर कर इसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है. इसके बाद इसकी जांच प्रभारी सीआई, अमीन व राजस्व कर्मी से करायी गयी. जांच में मामला सही पाया गया. आज इसका नापी कराया गया. इस खास बांध को वास्तविक स्वरूप में वापस लौटाया जायेगा. साथ ही इसका सौंदर्यीकरण कराया जायेगा ताकि यह बांध आम लोगों के लिए उपयोगी हो. सीओ ने बताया कि ग्राम प्रधान को निर्देश दिया गया है कि वह खास बांध के पास सूचना पट लगवाएं, जिसमें जिक्र हो कि यह सरकारी तालाब की भूमि है. इसका उपयोग किसी अन्य प्रयोजन के लिए नहीं किया जाए. साथ ही इसमें दोषियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.

खतियान में खास बांध के रूप में है दर्ज :

अंचल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर मजरूआ खाता में 1.95 एकड़ भूमि खास बांध के रूप में खतियान में दर्ज है. दो साल पूर्व भी इस तालाब को भरने की शिकायत पर तात्कालिक सीओ ने इसकी जांच कराई थी. जांच में मामला सत्य पाया गया था, जिसके बाद इस जगह पर किसी तरह का कोई काम नहीं करने का आदेश जारी किया गया था. बावजूद लगभग दो-तिहाई हिस्सा को भर दिया गया है.

हाइलार्ट्स : सीओ के देखरेख में हुआ नापी कुछ लोगों द्वारा निजी फायदे के लिए खास बांध को मिट्टी से भरकर 76 फीसदी हिस्सा समतल कर दिया है

1.95 एकड़ के खासबांध का होगा सौंदर्यीकरण, किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त : सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है