Deoghar News : आज से देवघर में खिलाड़ियों का महाकुंभ, सांसद खेल महोत्सव का होगा आगाज
गोड्डा लोकसभा में सांसद खेल महोत्सव का आगाज 21 दिसंबर को हो जायेगा. रविवार को सुबह 7:30 बजे मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे करेंगे. महिला व पुरुषों का अलग-अलग मैराथन होगा. पुरुष का मैराथन 10 किलोमीटर का होगा व महिला का मैराथन पांच किलोमीटर का होगा.
संवाददाता, देवघर : गोड्डा लोकसभा में सांसद खेल महोत्सव का आगाज 21 दिसंबर को हो जायेगा. रविवार को सुबह 7:30 बजे मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे करेंगे. महिला व पुरुषों का अलग-अलग मैराथन होगा. पुरुष का मैराथन 10 किलोमीटर का होगा व महिला का मैराथन पांच किलोमीटर का होगा. मैराथन में 2100 पुरुष व 300 महिलाएं शामिल होंगे. मैराथन के बाद देवघर कॉलेज पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य समारोह भी होगा. खेल महोत्सव में 11 खेलों में कुल सात हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें देवघर, मधुपुर, जरमुंडी, पौड़ेयाहाट, गोड्डा व महगामा से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. सांसद खेल महोत्सव का गोड्डा में हॉकी, जबकि देवघर में वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, टेनिस क्रिकेट, ताइक्वांडो, चेस, वूशु व कबड्डी खेल का आयोजन होगा. इस महोत्सव में वॉलीबॉल की 18 टीमें, कबड्डी की 35 टीमें, क्रिकेट की 30 टीमें, फुटबॉल की 18 टीमें व हॉकी की पांच टीमों हिस्सा लेंगी. 21 दिसंबर को ही सुबह 10:30 बजे से देवघर कॉलेज मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट होगा, जबकि देवघर कॉलेज के कल्चरल हॉल में चेस व चंद्रशेखर भवन में कबड्डी का आयोजन होगा. बैडमिंटन का आयोजन भी सुबह 10:30 बजे देवघर इंडोर स्टेडियम में होगा.
ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का बड़ा अवसर सांसद खेल महोत्सव : डॉ निशिकांत
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे शनिवार को देवघर कॉलेज मैदान पहुंचे. सांसद डॉ दुबे ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े से खेल महोत्सव की सारी तैयारियों से अवगत हुए. सांसद डॉ दुबे ने पत्रकारों से कहा कि भारत हर क्षेत्र में आगे है. कुछ खेल में बहुत आगे नहीं बढ़ पाया है. वर्ष 2036 में भारत में ओलंपिक का आयोजन होना है, ऐसी परिस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस खेल महोत्सव के जरिये ग्रामीण खिलाड़ियाें की प्रतिभा के साथ-साथ विलुप्त होते उन खेलों को बढ़ावा देना है, जिसमें युवाओं की रूचि कम हो गयी है. झारखंड ओलंपिक संघ सहित जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े व उनकी टीम ने इस खेल महोत्सव की तैयारी में बेहतर भूमिका निभायी है. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि 21 व 26 दिसंबर को समारोह का डीडी स्पोर्टस् में सीधा प्रसारण होगा, जबकि हर खेल का एक स्लॉट डीडी स्पोर्टस् में निर्धारित समय में सीधा प्रसारण होगा. दूरदर्शन के माध्यम से देवघर, दुमका व गोड्डा के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी व इन खिलाड़ियों को पूरा देश देखेगी. यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिये ओलंपिक, राष्ट्र मंडल खेल व अंतरराष्ट्रीय खेल में पहचान बनायेंगे. खेल के माध्यम से युवा का मस्तिष्क भी विकसित होगा व युवा नशा के शिकार होने से बचेंगे. अगले वर्ष नवंबर से भी यह खेल महोत्सव होगा.देवघर में अब तक सबसे बड़ा खेल का इवेंट : डॉ सुनील खवाड़े
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने पत्रकारों को बताया कि सांसद खेल महोत्सव में कुल 11 खेल में 10 खेल का आयोजन देवघर में हो रहा है. यह देवघर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा खेल का इवेंट होने जा रहा है, जिसमें सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नाम को देखते हुए खिलाड़ी उमड़ पड़े हैं. सात हजार खिलाड़ियों ने बहुत कम समय में रजिस्ट्रेशन कराया है. देवघर आने वाले सारे खिलाड़ियों सहित कोच व तकनीशियन के रहने व भोजन की अलग व्यवस्था की गयी है. सांसद खेल महोत्सव पूरे भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है. इस खेल में जो खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं वे अगले वर्ष भाग ले सकते हैं. इस मौके पर डीएसए के सचिव आशीष झा, संतोष सिंह, पिंटू तिवारी, नवीन शर्मा आदि थे.
हाइलाइट्सविभिन्न खेलों में सात हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, सांसद डॉ निशिकांत करेंगे उद्घाटन
सुबह 7:30 बजे होगा मैराथन, 2100 पुरुष व 300 महिलाएं मैराथन में लेंगे हिस्सासांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लिया तैयारियों का जायजा
डीडी स्पोर्ट्स में होगा सीधा प्रसारणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
