Deoghar News : शुभ तिथि पर 10 हजार से अधिक बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार

कार्तिक मास की दशमी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिर प्रशासन के अनुसार शुक्रवार शाम पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलार्पण कर मंगलकामना की.

By Sanjeev Mishra | October 31, 2025 8:58 PM

संवाददाता, देवघर : कार्तिक मास की दशमी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिर प्रशासन के अनुसार शुक्रवार शाम पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलार्पण कर मंगलकामना की. इस दौरान 5627 भक्तों ने शीघ्रदर्शन कूपन लेकर पूजा-अर्चना की. मंदिर के पट सुबह चार बजे खुलते ही भक्तों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया. सुबह साढ़े पांच बजे से आम भक्तों के लिए पूजा अर्चना की शुरुआत हुई. क्यू कॉम्प्लेक्स से संचालित हो रही आम भक्तों की कतार दिनभर बढ़ती रही. कूपन वाली कतार में भक्तों को एक घंटे से कम समय में जलार्पण हो रहा था, जबकि सामान्य कतार में श्रद्धालुओं को दो से तीन घंटे का समय लग रहा था.शुभ तिथि के अवसर पर मंदिर में 10 हजार से अधिक बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ. इसके अतिरिक्त, रुद्राभिषेक और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है