Deoghar News : सहायक आचार्य पद की काउंसेलिंग शुरू, पहले दिन पहुंचे 46 अभ्यर्थी

जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत गणित और विज्ञान विषय के 94 चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई. पहले दिन चयनित 47 अभ्यर्थियों में से 46 अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किये

By AJAY KUMAR YADAV | August 11, 2025 9:21 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कक्षा 6 से 8 के लिए गणित और विज्ञान विषय के 94 चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया सोमवार से समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय (पुराना मीना बाजार) में शुरू हुई. पहले दिन चयनित 47 अभ्यर्थियों में से 46 अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किये, जबकि एक अभ्यर्थी संदीप कुमार पांडेय काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहे. विभागीय जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में एक अन्य सेवा से जुड़ जाने की वजह से वे काउसेलिंग की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. इससे पूर्व उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दो दिवसीय काउसेलिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद समग्र शिक्षा कार्यालय पहुंच कर सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर चल रहे जिला स्तरीय काउंसलिंग कार्य का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने सहायक आचार्य पद के लिए चल रहे काउंसलिंग के नोडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमर कुमार, डीइओ बिनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार सहित संबंधित अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित करते हुए दिए गए मानदंड तथा नियुक्ति नियमावली के नियमों को शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथ ही निरीक्षण के क्रम में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बनाये गये हेल्प डेस्क द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि सफल घोषित और अनुशंसित कुल जिले के 94 अभ्यर्थियों की 11 और 12 अगस्त 2025 को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में काउंसलिंग आयोजित है, जो सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगी.

चयनित अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अंदर मिलेंगे नियुक्ति पत्र

जानकारी के अनुसार, चयनित अभ्यर्थिंयों को एक सप्ताह के दौरान नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. दस्तावेज सत्यापन के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र जारी किये जायेंगे और उन्हें संबंधित विद्यालयों में नियुक्त कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संचालित की जा रही है. शिक्षा विभाग और चयन आयोग समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है, ताकि जिले के सरकारी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द पूरी की जा सके.

हाइलाइट्स

समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय परिसर में हो रही काउंसेलिंग की प्रक्रिया

गणित व विज्ञान विषय के चयनित अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है