ग्रामीणों ने की सीरिया-करौं सड़क निर्माण कराने की मांग
मधुपुर के करौं में अब तक नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य
करौं. सीरिया-करौं सड़क का मरम्मत कार्य निविदा के चार माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है. बताया जाता है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य चार माह पूर्व प्रारंभ किया गया था. सड़क के किनारे मिट्टी मोरम व डस्ट डाला गया था. इसके बाद से काम बंद हो गया. जिस कारण सड़क में गिट्टी व पत्थर उखडने लगा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क में बाइक चालक भी गिर जाते है. ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ वर्ष बाद संवेदक द्वारा करौं, सीरिया सड़क में मरम्मत कार्य शुरू किया था. जो अब तक दोबारा कार्य शुरू नहीं किया गया. जिस कारण हमलोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. पथ निर्माण विभाग के तहत उक्त सड़क का निविदा मार्च 2024 में निकल गया था. पर चार महीना पहले कुछ काम करके संवेदक द्वारा आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग से अविलंब कम शुरू करने की मांग की है. ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना ना पड़े. हाइलार्ट्स : सड़क निर्माण का कार्य नहीं किए जाने से लोगों को हो रही है परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
