कांग्रेसियों ने चलाया वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

देवीपुर की हुसैनाबाद पंचायत में कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम

By SIVANDAN BARWAL | October 8, 2025 7:05 PM

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की हुसैनाबाद पंचायत में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुकुंद दास का प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया, जिसपर जिलाध्यक्ष दास ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. साथ ही हस्ताक्षर अभियान के संदर्भ में दास ने कहा कि यह अभियान केंद्रीय नेतृत्व की अगुवाई में पूरे देश में चल रहा है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी पंचायत के घर-घर तक पहुंचना है. इधर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के बीच सांठ-गांठ से बिहार चुनाव के ठीक पहले वोटरों का नाम डिलीट किया जा रहा है. यह संविधान के हक व अधिकार का उल्लंघन है. उन्होंने लोगों से अपने अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस के इस मुहिम में शामिल होने की अपील की. वहीं, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुकुंद दास के चयन पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए लोगों ने बधाई दी. मौके पर नागेश्वर सिंह, जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जिला महासचिव गणेश दास, जिला सचिव राजेश बरनवाल, प्रखंड उपाध्यक्ष डॉ केके रवानी, अनुपलाल यादव, अरविंद दास, मंडल अध्यक्ष नकुल दास,रामाकांत कुमार, चंदन दास, पंचायत अध्यक्ष जलील अंसारी, आनंद मंडल, सुमन दास, लालचंद मरांडी, राजेश कुमार, मैरुन निशा, पंचायत अध्यक्ष सीताराम गोस्वामी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : देवीपुर की हुसैनाबाद पंचायत में कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है