बीएलए की नियुक्ति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
मारगोमुंडा. प्रखंड कांग्रेस कमिटी की एक विशेष बैठक डाॅक्टर एसआरके मिशन विद्यालय परिसर में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर शरण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुंद दास व जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल शामिल हुए. बैठक में जीपीसीसी गठन, बीएलए की नियुक्ति समेत अन्य संगठनात्मक विषयों पर विशेष रूप से मंथन किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकुंद दास ने कहा कि विगत दिनों चलाया गया राष्ट्रव्यापी अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान देवघर जिले में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से अत्यंत सफल रहा. प्रदेश स्तर पर देवघर जिला ग्रेड-1 की श्रेणी में शामिल रहा, जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई एवं आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर लागू किया जायेगा. इस रिविजन कार्य में सही मतदाताओं का नाम कटने न पाये व गलत या फर्जी मतदाताओं की पहचान हो सके, इसके लिए राजनीतिक दलों की ओर से बीएलए नियुक्त किये जायेंगे. प्रत्येक बूथ के लिए बीएलए का चयन कर उनकी नियुक्ति की जायेगी एवं पार्टी प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस संबंध में सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी बैठक के दौरान साझा किया गया. साथ ही पंचायत स्तरीय ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी के गठन को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया गया. इस क्रम में पंचायत अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के सहयोग के लिए प्रखंड पदाधिकारियों को पंचायत-वार प्रभारी नियुक्त किया गया. जिसमें पंदनियां के हदीस अंसारी, रामपुर के जाकीर हुसैन, पीपरा के अब्दुल हमीद अंसारी, कानो के बदरुद्दीन अंसारी, महुवाटांड़ के शाहबाज खान, मुरली पहाड़ी के मैमूल अंसारी, लहरजोरी और महजोरी के तस्लीम अंसारी, मारगोमुंडा के फैय्याज आलम, बाघमारा और बलसीमी के पंकज तिवारी, सुग्गा पहाड़ी के गोपाल राय, चैतनारी के दीपा कुमारी का चयन किया गया. मौके पर प्रखंड पदाधिकारी जाकिर हुसैन, मैमूल अंसारी, पंकज तिवारी, बसीरुद्दीन, शाजिद अंसारी, विक्रम दास, नाजिम खान, तथा मंडल अध्यक्ष महेंद्र पंडित, मनोज नापित के साथ विभिन्न पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे. हाइलार्ट्स : कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
