कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर हुई रायशुमारी
सारठ के डाकबंगला प्रांगण में सोमवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई
सारठ. प्रखंड क्षेत्र के डाकबंगला प्रांगण में सोमवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक हिमाचल प्रदेश के विधायक मलेंद्र राजन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक सुरेन राम मुख्य रूप से पहुंचे. बताया गया कि कांग्रेस का संगठन सृजन 2025 पूरे देश में चल रहा है. इसी कड़ी में वर्तमान जिलाध्यक्ष के कार्यों का मूल्यांकन व देवघर जिला में नये जिलाध्यक्ष का चयन को लेकर गांव-प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की गयी. इसी दौरान शबाना खातून ने जिलाध्यक्ष पद पर अपना दावा पत्र पर्यवेक्षक को सौंपा. इसके बाद मलेंद्र राजन ने कहा कि मुझे एआईसीसी द्वारा पर्यवेक्षक बनाकर यहां पूरी जवाबदेही के साथ भेजा गया है, ताकि मैं यहां अच्छे जिलाध्यक्ष का चयन कर उनके नाम का प्रस्ताव दे सकूं. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, अशोक बर्मा, शबाना खातून, सुभाष चंद्र मंडल, हीरो मिर्जा, अब्दुल गफ्फार, सुनील महतो, शिशिर कुमार राय, केरान मिर्जा, सलाउद्दीन अंसारी, ललीत सिंह, महिला मोर्चा के साधना देवी, नेहा राय, सोनी देवी, समजिल अंसारी, मोईनुद्दीन शेख, जाबाज शेख, मुकेश सिन्हा, उमेश राउत, इरानी शेख, तालिम अंसारी, सूरज कुमार सिंह के साथ कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, रवि केसरी, दिनेशानंद, दीपक सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
