deoghar news : फेडरेशन ऑफ संताल परगना चेंबर की बैठक में बढ़ते अपराध पर जतायी चिंता

शनिवार को कार्यालय में फेडरेशन ऑफ संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजला ने की.

By Sanjeet Mandal | April 19, 2025 10:53 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : शनिवार को कार्यालय में फेडरेशन ऑफ संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजला ने की. बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई और कई प्रस्ताव पारित किये गये. कार्यसमिति ने देवघर शहर में बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और कहा कि अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन फेल हो रही है. जिस तरह से खुलेआम दिन-दहाड़े फ्लैट में चोरी, बाइकर्स द्वारा चेन स्नेचिंग, दुकानों का ताला तोड़कर सामानों की चोरी आदि घटनाएं विकट समस्या पैदा कर रही है. इससे व्यवसायी और आम शहरी भयभीत और परेशान हैं. चेंबर सदस्यों ने कहा कि अब शहरी नागरिक को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी. सुरक्षा के सवाल पर फेडरेशन जल्द ही एक बड़ी बैठक बुलायेगा. पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान हो फेडरेशन ने कहा कि देवघर में छोटी बड़े वाहनों की पार्किंग की समस्या है. स्थानीय लोगों व यात्रियों के लिए लॉजिंग हाउस की जमीनों पर मल्टी स्टोरीज पार्किंग बनाया जाये और तत्काल शहर के मध्य में उपलब्ध भूमि पर पार्किंग की सुविधा दी जाये. टोटो चालकों की पहचान की व्यवस्था हो फेडरेशन ने मांग किया कि शहर में जाम की मुख्य समस्या टोटो के चलते हो रही है. टोटो के संचालन एवं नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था प्रशासन और नगर निगम करे. टोटो चालक की पहचान एवं वाहन की पहचान के लिए सूचनाएं अंकित किये जाये. सोलर प्लांट में रुचि दिखायें लोग फेडरेशन ने शहर के लोगों से आग्रह किया है कि पिछले दिनों सोलर पावर पर एक सेमिनार कराया गया था जिसके अब नतीजे आने लगे हैं. टाटा पावर के द्वारा चेंबर के कुछ सदस्यों ने सोलर प्लांट लगाये हैं और वह सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है. इसलिए आम नागरिकों को भी सोलर पावर में अपनी रुचि दिखानी चाहिए. बैठक में संरक्षक तारकेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष रमेश कुमार बजला, पवन कुमार टमकोरिया, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार टेकरीवाल, सुरेंद्र सिंघानिया, महासचिव विजय कुमार टिबड़ेवाल, पवन कुमार केजरीवाल एवं मुकेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. हाइलाइट्स जाम से मुक्ति के लिए लॉजिंग हाउस की जमीनों पर बने मल्टी स्टोरीज पार्किंग -टोटो के संचालन पर नियंत्रण की व्यवस्था हो -सोलर पावर के लिए रुचि दिखायें लोग, देवघर में सफल हो रहा सोलर प्लांट -अपराध और सुरक्षा के मुद्दे पर जल्द ही बड़ी बैठक करेगा फेडरेशन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है