गणेश महोत्सव कल, तैयारी जोरों पर
पालोजोराी में कमेटी के सदस्य जुटे तैयारी में
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. पालोजोरी बाजार हटिया परिसर व सरसा के चांदनी चौक में धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाता है. चार दिनों तक गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस दौरान गणेश पूजन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या, झांकी नृत्य व प्रवचन का कार्यक्रम का आयोजन होता है. पालोजोरी में आइडियल स्टूडेंट कमेटी के सदस्य इसकी तैयारी में जी जान से जुटे हुए हैं. पालोजोरी के हटिया परिसर में 27 अगस्त से 30 अगस्त तक गणेश महोत्सव का आयोजन होगा. इसके लिए पश्चिम बंगाल के कारीगर भव्य पंडाल की तैयारी में जुटे हुए हैं. पंडाल का कार्य के अलावा पूरे बाजार में तोरण द्वार व रंगीन झालरों को लगाने का कार्य किया जा रहा है. गणेश महोत्सव के दौरान पालोजोरी की साज-सज्जा देखने के लायक होती है. इस वर्ष कमेटी द्वारा गणेश कथा का आयोजन किया गया है. श्रीहित कुलदीप कृष्ण जी महाराज की ओर से प्रत्येक दिन संध्या 7 बजे से 11 बजे तक गणेश कथा 27 अगस्त से 29 अगस्त तक होगी. वहीं, सरसा के चांदनी चौक में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गणेश महोत्सव को लेकर सरसा व इसके आसपास के क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
