रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने बांधा समां
शिक्षक दिवस पर विकास हाइस्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
पालोजोरी. शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास हाइस्कूल में धूमधाम से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने शिक्षकों व बच्चों की मौजूदगी में डॉ राधाकृष्ण के तस्वीर के सामने केक काटा और शिक्षकों को केक खिलाकर उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही बच्चों को बताया कि वे अपना लक्ष्य तय कर अपने जीवन में बड़ा कर सकते हैं. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने सहपाठी व शिक्षकों का मन मोह लिया. स्कूल की छात्रा श्रेया, एलीना, नुसरत खातून, राधिका बर्णवाल, नंदिनी बर्णवाल, दीपशिखा, अराफात अंसारी, शिवांती टुडू, अनुप्रिया मरांडी, आफिया, नंदलाल यादव, प्रशांत किस्कू, आदित्य बर्णवाल, सौरव रूज, सूर्यांशु सिंह, अपूर्व दास, आयुष, अंशु, पीयूष साह, अंबिका, कल्याणी पांडे, नीतू कुमारी, तान्या दत्ता, स्वीटी दास, परी बर्णवाल, आराध्य राय, रिया राय, नरेंद्र, प्रमिला, डोली कुमारी, बसंती टुडू, अभिलाषा, आशा व किरण समेत अन्य बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, नाटिका, गीत व कॉमेडी की प्रस्तुति देकर सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. मौके पर स्कूल के शिक्षक देव रंजन मिश्रा, अमित कुमार शर्मा, देव सुंदर भंडारी, दीपक गोस्वामी, प्रवीण कुमार सिंह, वेदानंद ठाकुर, समीर मंडल, सुरेंद्र मंडल, समीर शर्मा, कृष्णा मंडल, अमानत अंसारी, दिलदार हुसैन, शब्बी शेख, विपिन कुमार, पूजा कुमारी, विधि झाझरिया, प्रोमिला हॉसदा, कन्हैया सिंह, साजून खातून, मोनी कुमारी मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
