देवीपुर : बस व स्कॉर्पियो में टक्कर, बाल-बाल बचे सवार

स्कॉर्पियो से छत्तीसगढ़ की पुलिस केस के सिलसिले में जा रही थी देवघर

By SIVANDAN BARWAL | July 20, 2025 9:46 PM

देवीपुर. थाना क्षेत्र के सत्संग भिरखीबाद मुख्य मार्ग में केंदुआ के पास रविवार को एक बस ( बीआर 44 पी 5602) और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, बस मुख्य सड़क से लगभग पांच फीट नीचे उतर गयी. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस देवघर से गिरिडीह की तरफ जा रही थी. वहीं, स्कॉर्पियो से छत्तीसगढ़ की पुलिस किसी केस के सिलसिले में देवघर जा रही थी. इसी बीच केंदुआ के पास दुर्घटना हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस काफी तेज गति में थी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण, एएसआई भरत सिंह स दल बल घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली. दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर एवं खलासी मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है