उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व संपन्न

देवीपुर में नेम-निष्ठा के साथ मनाया गया छठ महापर्व

By SIVANDAN BARWAL | October 28, 2025 6:43 PM

देवीपुर. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ मंगलवार को चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी व तालाबों के छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वहीं व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के सदस्यों के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की. वहीं, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस तत्पर दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है