Deoghar news : सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से सीएचसी को रेफरल अस्पताल का दर्जा देने की रखी है मांग : चुन्ना सिंह

सारठ सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक उदय शंकर सिंह ने किया. विधायक ने 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान का लाभ लेने की अपील की.

By MITHILESH SINHA | September 18, 2025 8:45 PM

सारठ . पीएम के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को सारठ सीएचसी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह,प्रखंड प्रमुख गौतम रवानी, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जियाउल हक ने संयुक्त रूप से किया, विधायक चुन्ना सिंह के स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान की सफलता आप सभी पर निर्भर करती है. पखवाड़ा के दौरान महिला स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी. हरेक दिन अलग अलग स्वास्थ्य कार्यक्रम है, जिसे आप सभी को मिलकर सफलता बनाना है. ”विधायक ने कहा कि सारठ मध्य भाग में स्थित है और यहां प्रसव के ज्यादा केस आते हैं, साथ ही आउटडोर में ज्यादा पेसेट आते है, जिसे देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री ओर मुख्यमंत्री से सारठ को रेफरल अस्पताल का दर्जा देने की मांग रखी है और उम्मीद है कि जल्द सारठ रेफरल अस्पताल बनेगा. कहा जब तक नारी स्वस्थ नही हैं. तब तक स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. कार्यक्रम में अभियान की बिस्तृत जानकारी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जियाउल हक ने दी. जबकि मंच संचालन डॉ गुडाकेश ने किया. मौके पर डॉ यशोधरा नायक, डॉ नेहा कुमारी, डॉ कुमार मोहन, लेखा प्रबंधक रवि कुमार सिन्हा, झामुमो नेता इश्तियाक मिर्ज़ा, शालिग्राम मंडल, विक्रम सिंह, विकास कुमार शाह, बीटीटी राजीव कुमार तिवारी,अनिकेत तिवारी, सागरिका तिवारी, अवधेश कुमार, सुमन कुमार, पंकज कुमार ,चंदन राऊत, पंकज कुमार, समेत एएनएम, सहिया साथी व सहिया गण उपस्थित थे. ॰स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान की सफलता में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण : चुन्ना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है