निक्षय मित्र दिवस पर पोषण किट का हुआ वितरण

सीएचसी लिपिक सरीता देवी ने दो टीबी मरीज को लिया गोद

By UDAY KANT SINGH | September 9, 2025 9:55 PM

पालोजोरी. निक्षय मित्र दिवस के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को सीएचसी परिसर स्थित यक्षमा केंद्र में निक्षय मित्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को क्षय रोग (टीबी) से बचाव व टीबी रोगियों की मदद के लिए लोगों को आगे आने के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर टीबी मरीजों की मदद के लिए निक्षय मित्र बनने का आह्वान किया. इसमें सीएचसी से टीबी की दवा ले रहे दो मरीजों के बीच प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण किट प्रदान किया गया. सीएचसी में कार्यरत लिपिक सरिता देवी ने निक्षय मित्र के रूप में टीबी के दो मरीजों को गोद लिया. लिपिक सरिता देवी के द्वारा मरीज परिमल मुर्मू एवं बॉबी हांसदा को पोषण कीट के तहत फूड बास्केट दिया गया. मौके पर एसटीएस गिरीश कुमार यादव, एलटी पवन कुमार सिन्हा, सहिया व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है