रविवार को लगेगा चंद्र ग्रहण, 12 बजे से सूतक काल, बाबा धाम में इतनी देर बंद रहेगा जलार्पण
Chandra Grahan 2025: भादो पूर्णिमा पर 07 सितंबर, रविवार को चंद्र ग्रहण लगेगा. गणना अनुसार चंद्र ग्रहण रात 9:56 बजे से आरंभ होकर 1:28 बजे तक रहेगा. वहीं सूतक काल दोपहर 12:19 बजे से शुरू होगा, जो ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा.
Chandra Grahan 2025: भादो पूर्णिमा पर 07 सितंबर, रविवार को चंद्र ग्रहण लगेगा. गणना अनुसार चंद्र ग्रहण रात 9:56 बजे से आरंभ होकर 1:28 बजे तक रहेगा. वहीं सूतक काल दोपहर 12:19 बजे से शुरू होगा, जो ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा. इसी क्रम में धार्मिक परंपरा और ज्योतिषीय मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शाम 6 बजे तक ही जलार्पण की अनुमति होगी. 6 बजे के बाद जलार्पण बंद हो जायेगी.
श्रद्धालुओं से अपील
इसके बाद से ग्रहण की समाप्ति और शुद्धिकरण तक मंदिर में जलार्पण व विशेष पूजा-अर्चना पूरी तरह बंद रहेगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ग्रहण काल और उसके पूर्व निर्धारित समय सीमा का पालन करें और शांति एवं अनुशासन के साथ बाबा दरबार की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर में शुद्धिकरण कर पुनः नियमित पूजा-पाठ प्रारंभ होगी.
इसे भी पढ़ें
देवघर विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती
Train Accident: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर
