Deoghar news : ट्रेन में महिला से चेन की छिनतई

झाझा-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही महिला के गले सोने की चेन छिनतई की घटना झाझा स्टेशन पर हुई. महिला अपनी बेटी के साथ जसीडीह आ रही थी. महिला ने जीआरपी में शिकायत दी.

By NISHIDH MALVIYA | September 19, 2025 8:20 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. चलती ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री के गले से सोने की चेन छिनतई हो गयी. घटना के संबंध में पीड़ित महिला की पुत्री बिहार के जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के निवासी दीपशिखा कुमारी ने जसीडीह जीआरपी में आवेदन देकर शिकायत दी है, जिसे जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को संबंधित रेल थाना को भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वह अपनी मां नीलम देवी के साथ झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 63566 झाझा-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर बैधनाथ धाम स्टेशन के लिए यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान झाझा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मां के गले से सोने की चेन छीन ली और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता ने बोगी में हो हल्ला किया. इसके बाद पीड़िता जसीडीह के जीआरपी कार्यालय पहुंची और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. घटना को लेकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को झाझा स्टेशन के रेल थाना को भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है