सारठ में हुई शांति समिति की बैठक
पूजा-पंडालों में लगाया जाये सीसीटीवी
सारठ. दुर्गा पूजा को लेकर सारठ थाना प्रांगण में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने की. इस दौरान सीओ ने पूजा पंडालों व मंदिरों के संचालकों को पूजा के दौरान सरकार की गाइडलाइन के पालन का निर्देश दिया. साथ ही भाइचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. पूजा पंडालों में आयोजन समिति या पूजा आयोजकों द्वारा अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. साथ ही समिति की देखरेख के लिए कम से कम पांच लोगों को बतौर वालंटियर प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.वहीं, एसडीपीओ रंजीत लकड़ा ने दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामना देते हुए कहा कि पूजा में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. इसको लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की जायेगी, ताकि विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखी जा सके. वहीं, थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान पुलिस 24 घंटे अलर्ट रहेगी, सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर किसी भी तरह के भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगाते हुए इसके बारे में जानकारी मिलते ही तत्काल प्रशासन को सूचित करने की बात कही. वहीं, पूजा संचालकों ने पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था के साथ बाइक चोरी व झपट मारी समेत पाॅकेटमारी पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रशासन से सहयोग करने की मांग की. साथ ही पूजा में भीड़ देखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनात करने की मांग की. मौके पर मुखिया इंद्रदेव सिंह, पूर्व मुखिया अनिल राव, प्रदीप कुमार लाल, राजेश सिन्हा, संतोष तिवारी, कंचन तिवारी, सुभाष मंडल, जयराम पोद्दार, सदानंद पोद्दार, कलाम शेख, कयूम अंसारी, समीउद्दीन मिर्जा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : दुर्गा पूजा को लेकर स्थानियों लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन ने की बैठक पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
