Deoghar news : सारठ सीएचसी में सात लाख की सीबीसी मशीन को चूहों ने पहुंचाया नुकसान, एक भी दिन नहीं आया काम

सीएचसी में इंस्टॉल नयी सीबीसी मशीन में लगे किट व तार को चूहों के काट देने से सात लाख की मशीन बेकार पड़ी है, जिसके कारण मरीजों को हीमोग्लोबिन सहित कई प्रकार की जांच की सुविधा नहीं मिल रही

By MITHILESH SINHA | August 7, 2025 7:46 PM

सारठ. सारठ सीएचसी में इंस्टॉल नयी सीबीसी मशीन में लगे किट व तार को चूहों के काट देने से सात लाख की मशीन बेकार पड़ी है. बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून में सीएचसी सारठ को सीबीसी जांच मशीन उपलब्ध करायी गयी. आपूर्तिकर्ता कंपनी ने सारठ सीएचसी के जांच घर में मशीन को इंस्टॉल किया गया. दूसरे दिन जब लेब टेक्नीशियन अमर ज्योति व बुद्धिनाथ झा ने मशीन को शुरू करना चाहा तो मशीन चालू नहीं हुई. लेब के कर्मियों ने इसकी सूचना सीएचसी प्रभारी डाक्टर जियाउल को दी, प्रभारी के निर्देश पर लैब टेक्नीशियन ने आपूर्तिकर्ता के इंजीनियर को फोन कर मशीन नही चलने की सूचना दी. सूचना पर कंपनी के इंजीनियर ने पहुंच कर देखा और कहा कि मशीन को चूहों के अंदर घुस कर काट दिया है. मशीन अगर ठीक रहती तो हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, पीसीभी, एमसीभी, एमसीएच, एमसीएचसी आदि कई प्रकार की जांच मरीजों को यहां निशुल्क होती है. प्रतिदिन सीएचसी के आउटडोर से डॉक्टर 10 से 15 मरीजों को सीबीसी टेस्ट लिखते है, जिसे मरीज बाहर कराने को विवश है. बाहर जांच कराने के लिए मरीजों के परिजन को तीन से साढ़े तीन सौ इसके लिए देने होते है. अगर सारठ सीएचसी के खराब पड़ी सीबीसी मशीन ठीक रहती तो जहां जांच समय पर होती, साथ ही पैसे की बचत भी होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है