युवक से मारपीट कर मोबाइल-नकदी छीनी

मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीना

By BALRAM | March 30, 2025 8:39 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडाबर के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार तीन उचक्कों ने पथरड्डा ओपी के करेहिया गांव निवासी अजीत कुमार यादव के साथ मारपीट कर नकदी और मोबाइल छीन लिया. पीड़ित अजीत कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह मधुपुर बाजार कामकाज के लिए आया था. वापस लौट के क्रम में सफेद बाइक पर सवार तीन लड़के ओवरटेक करके मेरी बाइक रोक दी. बाइक से उतरकर दो लड़के स्मार्टफोन और दो हजार नकदी छीन लिया. साथ ही मारपीट करते हुए बाइक की चाबी भी छीन लिया. किसी तरह अपना बाइक का चाबी ले लिया. एक लड़का सफेद शर्ट पहना था और उसकी छोटी-छोटी दाढ़ी था. दो आदमी को पहचान नहीं पाया. पुलिस से मामले की छानबीन कर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है