Deoghar News : घर में सेंधमारी कर 60 हजार नकद व जेवरात की चोरी
रिखिया थाना क्षेत्र के कदरसा गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकद और जेवरात की चोरी कर ली.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के कदरसा गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकद और जेवरात की चोरी कर ली. घटना के संबंध में पीड़ित बिनोद यादव ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. सुबह नींद खुली, तो देखा कि घर के सामान बिखरे पड़े हैं. वहीं घर के पीछे दीवार में सेंधमारी क गयी थी. घर में घुसे चोरों ने घर में रखे नकद 60 हजार रुपये और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. चोरी गये जेवरात में एक हसूली, दो जोड़ा पायल और दो सिकड़ी शामिल है. उन्होंने बताया कि 40 हजार रुपये प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए बैंक से निकाले थे, जबकि 20 हजार रुपये घर निर्माण के लिए अलग से जुटाये गये थे. वहीं जेवरात बेटी की शादी के लिए रखे गये थे. बड़े भाई गेनालाल यादव के घर से भी चोरों ने दो बकरे की चोरी कर ली है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के बीच मातम छा गया है और गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
