हाट से बाइक की चोरी, थाने में दिया आवेदन

सारवां थाना क्षेत्र का मामला

By LILANAND JHA | September 6, 2025 6:44 PM

सारवां. पथरड्डा ओपी क्षेत्र के अंबा नचनिया गांव के दशरथ तांती ने सारवां थाना में बाइक चोरी के लिए आवेदन दिया है. थाने में दिये आवेदन में जिक्र किया है कि तीन सितंबर को वह बाइक (जेएच15 एम 9795) से दोंदिया हाट सब्जी खरीदने के लिए आये थे. हाट परिसर में बाइक को खड़ा करके सब्जी खरीदने के लिए गये थे. जब वापस आये तो बाइक वहां नहीं पाया. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात चोरों पर बाइक चोरी करने का केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है