कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक ने दो के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

नगर थाना के कास्टर टाउन बावनबीघा मुहल्ला निवासी संजीव चौधरी ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:29 PM

वरीय संवाददाता, देवघर:

नगर थाना के कास्टर टाउन बावनबीघा मुहल्ला निवासी संजीव चौधरी ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है. जिक्र है कि, वह शिव कंस्ट्रक्शन व इंजीनियरिंग प्रालि के निदेशक हैं. वह पड़ोसी अरुण कुमार सिंह के परिसर में अपना कार्यालय चलाते हैं, जहां कंपनी से जुड़े सभी प्रकार के दस्तावेज रखे हुए हैं. उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी कंपनी में निदेशक हैं. कार्यालय के अंदर स्थित ड्रावर में कंपनी के नाम से बैंक खाते का कुछ चेकबुक रखा हुआ है, जिसमें डायरेक्टर का हस्ताक्षर लगा हुआ था. इस बीच वर्ष 2020 में ही कंपनी के खाते का संचालन पर बैंक ने रोक लगा दी. उसी खाता से जुड़े हस्ताक्षर युक्त कई चेक रखे हुए थे. इसी बीच निदेशक साथी अभिषेक के मौसा अजय कुमार सिंह उर्फ पिंटु सिंह पड़ोसी (अरुण कुमार सिंह) का भी रिश्तेदार था, इस वजह से कार्यालय परिसर में आना-जाना करता था. मौका पाकर पिछले दिनों अजय कुमार सिंह कार्यालय ड्रॉवर में रखे हस्ताक्षर किये हुए दो अलग-अलग चेक निकाल कर मोटी रकम भर का क्लियर करने के इरादे से बैंक में जमा किया. हालांकि कंपनी का खाता बंद होने के कारण चेक क्लियर नहीं हो सका. इसी बीच बैंक के अधिकारी ने फोन कर शिकायतकर्ता को मामले की जानकारी दी. इसके बाद थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version