छेड़खानी व आभूषण छिनतई का लगाया आरोप

सारठ थाना क्षेत्र के दरपा गांव का मामला

By RAMAKANT MISHRA | October 8, 2025 6:42 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के दरपा गांव की 30 वर्षीय विधवा ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़खानी व आभूषण छिनतई का आरोप लगाया है. थाने में दिये आवेदन में पीड़िता ने जिक्र किया है कि पांच अक्तूबर रात के करीब 11 बजे गांव का रवींद्र मंडल दरवाजा में धक्का मारकर कहने लगा कि प्यास लगी है, तोड़ा पीने के लिए पानी दे दीजिए. वहीं, आवास सुनकर दरवाजा खुली तो वह घर के अंदर घुस गया और गला दबाने लगा व चांदी की सिकड़ी व पायल जबरन खोल लिया. साथ ही गलत हरकत करने लगा. हो-हल्ला करने पर वह भागने लगा. इस दौरान जान से मारने की भी धमकी दी. साथ ही महिला ने उक्त आरोपी के विरुद्ध बीते दिन ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने का भी आरोप लगाया है. उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है