भाजपा नेता भानुप्रताप शाही व अमर बाउरी का पालोजोरी में हुआ स्वागत
संताल परगना में पार्टी संगठन को मजबूत करने का किया आह्वान
पालोजोरी. पालोजोरी व खागा बाजार में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता भानुप्रताप शाही, अमर बाउरी व रणधीर सिंह का स्वागत किया. ये गोड्डा के ललमटिया स्वर्गीय सूर्या हांसदा के घर जाने के क्रम में पालोजोरी में रुके थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बेठक कर नेताओं ने संताल परगना में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सजग व प्रयत्नशील रहने को प्रेरित किया. साथ ही नेताओं ने यह भी कहा कि आदिवासियों के हक व अधिकार के लिए भाजपा हमेशा से लड़ाई लड़ी है. आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल स्वर्गीय सूर्या हांसदा के परिजनों से मिल कर उनके लिए न्याय की मांग करेगी. इस दौरान नेताओं ने खागा बाजार में मुढ़ी घुघनी का भी आनंद लिया. मौके पर भाजपा के पिंटू हालदार, संतोष साह, गुलशन कुमार, विक्की भगत, सुनील दास, गोरा दास, रवीन्द्र चार आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : संताल परगना में पार्टी संगठन को मजबूत करने का किया आह्वान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
