स्वास्थ्य मेले में शुगर व बीपी के मरीजों का हुआ इलाज
मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित
मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन, प्रखंड प्रमुख मदमनी देवी, डीआरसीएचओ डाॅ रमेश कुमार, बीडीओ अजय कुमार दास व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शाहिद ने संयुक्त रूप से किया. मौके मंच पर मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि मेले के आयोजन से एक ही प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधा ग्रामीणों को आसानी से दिया जाता है. मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा सभी प्रकार के जांच की सुविधा स्वास्थ्य काउंटर में मरीजों को दिया गया. कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचना सरकार का उद्देश्य है. मेला में आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड भी ग्रामीणों का बनाया गया. डीआरसीएचओ डॉ. रमेश ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में जनरल ओपीडी, टीवी लेप्रोसी जांच, एनसीडी जांच, डेंटल स्क्रीनिंग, आंख की जांच, परिवार नियोजन से संबंधित सलाह, मलेरिया फाइलेरिया जांच, आयुष विभाग, शुगर के रोगियों की जांच टीकाकरण समेत कुल 18 स्टॉल लगाया गया है. लोगों को नि:शुल्क सभी स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. बीडीओ ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी प्रकार की सुविधा एक ही प्रांगण में मिल पा रही है. उपाधीक्षक डाॅ शाहीद ने कहा कि प्रखंड स्वास्थ्य मेला में कुल 763 मरीज का रजिस्ट्रेशन किया गया. जिसमें परिवार नियोजन 58, आभा कार्ड 14, पीएमजेवाई 16, इ- संजीवनी 11, एएनसी जांच 77, आयरन की गोली 74 लाभुकों को, आयुष विभाग में 56, टीकाकरण 36, मलेरिया जांच 22, दंत जांच 41, आयोडीन जांच 61, सिकल सेल जांच 15, रक्त जांच 51, पुरुष ओपीडी 156, महिला ओपीडी 122 शामिल है. सभी लाभार्थी को नि:शुल्क दवा व जांच की सुविधा उपलब्ध कराया गया. स्वास्थ्य मेला में दो पंजीयन काउंटर में 763 लाभार्थी को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा दी गयी. मेले के सफल संचालन के लिए उपाधीक्षक ने सभी चिकित्सक, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, आउटसोर्सिंग कर्मी और सुरक्षा गार्ड, मो. शाहिद उर्फ फेंकू, अल्ताफ हुसैन, मो. अली, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आलोक नाथ, प्रशांत सौरभ समेत सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
