Deoghar news : खेतिहर जमीन पर रिम्स-टू बनाने और सूर्या के एनकाउंटर के मसले पर भाजपा का प्रदर्शन
देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूर्या हांसदा का एनकाउंटर व आदिवासी रैयत जमीन छीनने की साजिश का आरोप लगाते हुए विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया.
प्रतिनिधि, जसीडीह. देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूर्या हांसदा का एनकाउंटर व आदिवासी रैयत जमीन छीनने की साजिश का आरोप लगाते हुए विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद राय ने किया. प्रदर्शन में पूर्व विधायक नारायण दास सहित अन्य नेता शामिल रहे. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल के नाम बीडओ को ज्ञापन को सौंपा. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि संवेदनहीन भ्रष्ट सरकार में राज्य की स्थिति दिन प्रति दिन बदतर हो रही है. राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है. राज्य सरकार का विरोध करने पर नृशंस हत्या, बिना कारण केस, धमकी, फिरौती जैसी सजा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता को भुगतने के लिए विवश होना पड़ रहा है. आदिवासी रैयतों की रांची के नगड़ी में खेतिहर जमीन को रिम्स-2 के नाम पर राज्य सरकार किसानों को उजाड़ने पर अड़ी है. कहा कि भाजपा पार्टी ने आदिवासी जमीन की लूट और सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को लेकर सड़क से सदन तक लगातार आंदोलन कर रही है. इस मौके पर संतोष पासवान, सत्येन्द्र राय, संजय राय, राजन सिंह, दशरथ दास, गुलशन कुमार, बलवीर राय, संतोष कुमार मिश्रा, उचित राय, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार राय, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, ललन दुबे, मुरारी ठाकुर, उपेंद्र दास, सोभन यादव, निरंजन कुमार, अंश देव राजपूत, मीरा देवी, चमेली देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
