भाजपाइयों ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

सारवां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

By LILANAND JHA | September 16, 2025 6:46 PM

सारवां. ब्लॉक परिसर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड में वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार राय ने की. इस दौरान भाजपाइयों ने झारखंड सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए राज्यपाल के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. दिये ज्ञापन में जिक्र किया कि राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार के संरक्षण में बालू माफिया, गो तस्कर ने पूरे सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है. इनका विरोध करने पर नृशंस हत्या, बिना कारण मुकदमे की धमकी, फिरौती जैसी सजा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भुगतने के लिए विवश होना पड़ रहा है. विरोध-प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों कहना है कि विगत दिनों संताल परगना के प्रसिद्ध सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता की पुलिस द्वारा एनकाउंटर दिखाकर नृशंस हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि अबुआ राज की डुगडुगी पीटने वाली सरकार में आदिवासी लूटे और पीटे जा रहे हैं. वहीं, कहा कि परिजन सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से कराना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार राज्य की एजेंसी के माध्यम से लीपापोती में जुटी है. मौके जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, प्रदेश प्रभारी चंद्रशेखर खवाड़े, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलराम पोद्दार, संजय कुमार लाल, मुन्ना सिंह, कुंदन राय, मोहित ठाकुर, भोला सिंह, रामदेव पंडित, राम लाल मंडल, आत्मा राम सिंह आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : सारवां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना सूर्या हांसदा एनकाउंटर की हो सीबीआइ जांच : भाजपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है