Deoghar News : राष्ट्रीय अध्यक्ष के देवघर दौरे की फुलप्रूफ व्यवस्था में जुटें : संगठन महामंत्री

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय में पूजा के बाद मंगलवार को पहली महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने की. यह बैठक छह दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देवघर दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गयी.

By Sanjeet Mandal | December 2, 2025 7:42 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय में पूजा के बाद मंगलवार को पहली महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने की. यह बैठक छह दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देवघर दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुलायी गयी. मुख्य अतिथियों में भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष बाल मुकुंद सहाय मुख्य रूप से शामिल हुए. संगठन महामंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पांच दिसंबर की शाम छह बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात करेंगे. अगले दिन वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे भाजपा के नये जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन और अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहेंगे, इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की फुलप्रूफ व्यवस्था हो. सभी स्तर से तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटें. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का देवघर आगमन संगठन में नयी ऊर्जा और तेजी लायेगा. बैठक में पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों और मोर्चों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. नये कार्यालय में पहली बैठक होने से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि यह देवघर और संताल परगना का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा. बाबा बैद्यनाथ की धरा पर उनका आगमन संगठन को और मजबूत करेगा. बैठक में पूर्व विधायक रंधीर सिंह, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, गणेश मिश्रा, बबलू भगत, सत्येंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. मंच संचालन महामंत्री संतोष उपाध्याय ने व धन्यवाद ज्ञापन अधीर चंद्र भैया ने किया. बैठक में जिला, मंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. हाइलाइट्स जेपी नड्डा के आगमन को लेकर देवघर भाजपा में उत्साह, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप नड्डा के स्वागत की तैयारियां तेज, नये जिला कार्यालय में पहली बड़ी बैठक कार्यक्रम को लेकर बांटी गयी जिम्मेदारियां -पांच की शाम ही देवघर आ जायेंगे जेपी नड्डा, सर्किट हाउस में ठहरेंगे – जेपी नड्डा 6 दिसंबर को नये जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे. – कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा देवघर में सभी स्तरों पर जिम्मेदारियां बांटी गईं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है