स्थलीय जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें : बीडीओ
सारठ प्रखंड में बीडीओ ने योजनाओं की समीक्षा
सारठ. ब्लॉक में बुधवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की, जिसमें मनरेगा, अबुआ व पीएम आवास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की सभी मनरेगा योजनाओं को चिह्नित करते हुए उसे यथाशीघ्र पूर्ण करें, जिन योजनाओं का कार्य अबतक शुरू नहीं हुआ है, ऐसे लाभुकों को विशेष ग्राम सभा के माध्यम से काम शुरू करने का निर्देश दिया. बीडीओ सिंह ने कहा कि अब मनरेगा के बदले स्वरूप जी राम जी शुरू होने से पूर्व सभी मजदूरों का इ-केवाइसी कराया जाना है, साथ ही पूर्व की योजनाओं में 70 फीसदी से अधिक भुगतान हो चुके मिट्टी खुदाई से जुड़े कार्य का स्थलीय जांच कर कार्य पूर्ण नहीं होने का कारण बताते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने पीएम व अबुआ आवास योजना में निर्माण कार्य के अनुरूप लाभुकों के खाते में मजदूरी राशि भुगतान करने का निर्देश दिया, मजदूरी भुगतान में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ अक्षय दत्ता, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, को-ऑर्डिनेटर मोहन महरा, ऐइ शुभम स्वराज, जेइ सिकंदर कुमार, सत्येंद्र कुमार, प्रिया कुमारी, मन्नुवर आलम, पंकज कुमार, हेमंत हितैषी, पंचायत सचिव बिनोद कुमार, हलधर राणा, सुबल मंडल, संजीत दास, अहमद अली, मो अजहर, बीरेंद्र कुमार, रोजगार सेवक हृदय नारायण, नरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, बासुदेव मेहरा, सुधांशु कुमार राय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सारठ प्रखंड में बीडीओ ने योजनाओं की समीक्षा मनरेगा मजदूरों का इ-केवाइसी कराना सुनिश्चित करें : बीडीओ 70 प्रतिशत से अधिक मिट्टी खुदाई से जुड़े कार्यों का स्थलीय जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें: बीडीओ वित्तीय वर्ष 2022 -23 व उससे पूर्व की योजनाओं को यथाशीघ्र बंद करें : बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
