अबुआ आवास के कार्य में तेजी लायें : बीडीओ

बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

By BALRAM | April 11, 2025 8:08 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की बनसीमी पंचायत के समलापुर समेत अन्य गांवों चल रहे विकास योजनाओं का बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने निरीक्षण किया. इस क्रम में बीडीओ ने अबुआ आवास, मेढ़बंद समतलीकरण, सिंचाई कूप, आम बागवानी समेत अन्य योजनाओं का बारी से बारी से स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास के कार्य में तेजी लाते जल्द पूरा करने का निर्देश पंचायत व रोजगार सेवक को दिया. बीडीओ ने कहा कि कुआं निर्माण कार्य को मानसून से पूर्व ही पूरा करें. बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर पंचायत सचिव मुरारी मंडल रोजगार सेवक संतोष बेसरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है