Deoghar news : बीडीओ ने योजनाओं की किया स्थलीय निरीक्षण, अभिलेखों का किया अवलोकन
बीडीओ ने आराजोरी पंचायत के विभिन्न गांवों में योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बागवानी कार्य में भुगतान कर एमआइएस बंद करने का निर्देश दिया.
सारठ . बीडीओ चन्दन कुमार सिंह ने मंगलवार को आराजोरी पंचायत के विभिन्न गांवों में योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. गिरसोली गांव निवासी उदय शंकर सिंह की आम बागवानी का निरीक्षण कर उसमें उगे आये घास फूस को साफ करने व पौधे में बांस की कमानी लगाने का निर्देश दिया. ताकि पौधे के अच्छी तरह से ग्रोथ हो सके, साथ ही पूर्ण हो चुके बागवानी कार्य का भुगतान कर योजना में एमआइएस बंद करने का निर्देश दिया. लाभुक शैलेंद्र कुमार सिंह के अर्धनिर्मित सिंचाई कूप का निरीक्षण कर यथाशीघ्र कूप की खुदाई का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया, साथ ही समय से निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ पंचायत सचिवालय आरजोरी पहुंच कर योजनाओं के अभिलेख व मनरेगा की सात पंजी का अवलोकन किया. लाभुकों के बकाया सामग्री मद के भुगतान में आ रही समस्याओं से बीडीओ अवगत हुए और त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि मनरेगा में, जो भी नियम है. उसे सभी को अवगत करा दिया गया है. मनरेगा कर्मी अभिलेखीय प्रक्रिया पूरी करते हुए भुगतान कराये. बीडीओ चन्दन ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को योजनाओं के त्रुटिरहित अभिलेख तैयार करने व योजनास्थल पर योजना विवरणी का सूचनापट्ट लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि संजय वर्मा, जेइ सत्येंद्र कुमार, आवास समन्यवक मोहन मेहरा, पंचायत सचिव जॉन हेम्ब्रम, रोजगार सेवक अनूप मिश्रा, पंचायत सहायक समेत कई लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
