बीडीओ ने राशि लेकर आवास पूर्ण नहीं करने पर लाभुकों को लगायी फटकार
बीडीओ ने झिलुवा पंचायत के कई योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
सारठ. प्रखंड क्षेत्र की झिलुवा पंचायत में चल रही योजनाओं का मंगलवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम व अबुआ आवास योजना और मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया. आवास योजना का लाभुक महारानी बास्की सोना मांझियांन, उषा देवी, मंजू देवी, कमली मंझियान आवास योजना का निरीक्षण करते समय लाभुकों से आवास को लेकर पूछताछ की तथा समय पर आवास योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत सचिव को प्रत्येक योजना लाभुकों से प्रतिदिन संपर्क करते हुए आवास की प्रगति को लेकर नजर रखें. साथ ही राशि लेकर आवास पूर्ण नहीं करनेवालों को नोटिस करने का पंचायत सचिव को निर्देश दिया. वहीं, मजदूरी भुगतान समय पर नहीं करने पर रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही मनरेगा योजनांतर्गत आम बागवानी के लाभुक सौरव कुमार, मुरारी प्रसाद राय, चंद्रकिशोर राणा, जनार्दन मंडल के आम बागवानी योजना का निरीक्षण कर बागवानी में पौधा के बीच में खर पतवार को साफ कराने का निर्देश दिया. वहीं, बीडीओ ने झिलुवा आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया. साथ ही बच्चों के सामान्य ज्ञान की जांच की. जिसकी बीडीओ ने सराहना की. इसके अलावा मध्य विद्यालय झिलुवा में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया. वहीं, पंचायत सचिवालय के निरीक्षण में मनरेगा की सात पंजी का अवलोकन करते हुए सुधार का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गौतम कुमार मंडल, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, प्रखंड समन्वयक मोहन महरा, बीपीओ डेविड गुड़िया, विनय कुमार, कनीय अभियंता सतेंद्र कुमार, रोजगार सेवक बासुदेव महरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
