बालमुकुंद अग्रवाल ने सीए की परीक्षा पास कर बढ़ाया मान
बालमुकुंद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विकास विद्यालय पालोजोरी से की थी
पालोजोरी. कड़ी मेहनत व लगन से पालोजोरी के व्यवसायी पुत्र बालमुकुंद अग्रवाल ने सीए की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. बालमुकुंद की सफलता पर परिवार के साथ मित्र व कुटुंबों ने हर्ष जताया है. परिजनों ने हर्ष जताते हुए कहा कि बालमुकुंद के चार्टर्ड एकाउंटेंट की कठिन परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. बालमुकुंद के पिता उमेश अग्रवाल पालोजोरी में व्यवसायी व माता गृहिणी है. बालमुकुंद के पिता ने बताया कि बालमुकुंद बचपन से ही सीए बनने की सपना के साथ आग बढ़ रहा था. उसकी प्रारंभिक शिक्षा पालोजोरी के विकास विद्यालय से की थी. इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा बीचउड़ स्कूल दुर्गापुर से, इंटर की परीक्षा डॉन बॉस्को स्कूल लिलुआ कोलकाता जबकि कोलकाता यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है. बालमुकुंद ने अपनी सफलता का श्रेय मां-पिता और परिजनों के आशीर्वाद के साथ शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को दिया है. बालमुकुंद ने बताया लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है. बालमुकुंद की सफलता पर उसके पिता उमेश अग्रवाल, चाचा नटवर अग्रवाल, भागवत अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
