कुर्बानी अल्लाह के प्रति समर्पण व विश्वास का प्रतीक है बकरीद : इंतेखाब

त्याग समर्पण व बलिदानी को दर्शाता है बकरीद, एक दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार

By MITHILESH SINHA | June 7, 2025 10:25 PM

सारठ. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाया गया. इस अवसर पर अहले सुबह ईदगाहों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बकरीद या ईद उल अजहा की नमाज अदा की. इसके बाद सबने एक दूसरे से गले लग मुबारक बाद दी. वहीं, नमाज से पहले सारठ के मौलाना इंतेखाब आलम ने बताया कि यह अल्लाह के प्रति समर्पण, विश्वास और आज्ञा अनुपालन का प्रतीक है. यह त्यौहार हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम जो अल्लाह के पैगंबर थे. हजरत इब्राहिम की त्याग समर्पण और विश्वास ने अल्लाह को काफी प्रभावित किया. जिसके चलते हजारों साल पहले की यह घटना के याद में आज भी उनके चाहने वाले रस्म अदायेगी के रूप में मनाते हैं और अल्लाह की राह में जानो माल की कुर्बानी देते हैं. इस दौरान स्थानीय प्रशासन चौकस नजर आया, संवेदनशील गांव में प्रशासन लगातर सुरक्षा कर्मियों के साथ गश्त करते नजर आए, इस त्योहार को लेकर सारठ के साथ केचुवाबांक, बारा नवादा, कपसा,पिंडारी, बसहा पकरिया, कैराबंक, ठाडी, बगड़बरा, बसमत्ता, मालिक डंगाल आदि गांव में खुशी का माहौल देखा गया. ———– त्याग समर्पण व बलिदानी को दर्शाता है बकरीद, एक दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है