आयुष चेकअप कैंप में 109 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच

पालोजोरी सीएचसी के सामने आयुष हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

By UDAY KANT SINGH | September 15, 2025 11:05 PM

पालोजोरी. जिला आयुष समिति देवघर के बैनर तले सोमवार को सीएचसी के सामने आयुष हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हुआ. दो दिवसीय इस कैंप में 109 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा व चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. आयुष कैंप में होम्योपैथ चिकित्सक डॉ जयशंकर झा व डॉ अशोक कुमार के अलावा योग प्रशिक्षक प्रदीप हेंब्रम व दिलीप हांसदा ने लोगों को कई तरह के योग व व्यायाम बताया, जिससे मरीज अपना स्वास्थ्य को बेहतर कर सके. मौके सहिया दुलारी देवी, बानी रानी सिंह, शाहीन हसन सहित अन्य लोग मौजूद थे. डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दो दिवसीय कैंप के पहले दिन वात, नस रोग सहित अन्य मरीजों का इलाज किया गया. दुसरे दिन वृद्ध लोगों के लिए कैंप का आयोजन होगा. इसमें अधिक से अधिक लोग आए और कैंप का लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है