बाल विवाह के दुष्परिणामों से कराया अवगत

मधुपुर में बाल विवाह रोकथाम को लेकर निकाली जागरुकता रैली

By BALRAM | December 19, 2025 7:59 PM

मधुपुर. बाल विवाह रोकथाम को लेकर सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में जागरुकता रैली निकाला गया. रैली संस्था कार्यालय पटवाबाद से निकल कर अंची देवी बालिका मध्य विद्यालय व भेड़वा मध्य विद्यालय में छात्राओं को जागरुक किया. रैली के दौरान बच्चों ने बाल विवाह बंद करो, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, कानून तोड़ना अपराध है, पहले शिक्षा फिर विवाह आदि नारे लगाया. संस्था के सदस्यों ने बताया कि रैली का उद्देश्य बच्चों, अभिभावकों व ग्रामीण समुदाय को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दुष्परिणामों से अवगत कराना है. साथ ही बच्चों को शिक्षा के अधिकार, बाल अधिकार व कानून की जानकारी देना है. बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक विकास में भी बाधक है. उन्होंने बच्चों से अपील की है कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार, गांव व समाज में भी बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाये. मौके पर संस्था की शिल्पा कुमारी बर्मन, संयोजक अमित कुमार, छोटी कुमारी, मनौवर आलम, मौसमी राम, रानी देवी, रुबी नाज, इकराम अंसारी, शमा परवीन, करुणा सिंह, पूनम देवी, गीता पांडे आदि मौजूद थे. हाइलाट्स : मधुपुर में बाल विवाह रोकथाम को लेकर निकाली जागरुकता रैली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है